बलिया में कोरोना अब विस्फोटक स्थिति में पहुंच रहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड मामलों ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
रविवार को बलिया में कोरोना संक्रमण के 802 नए मामले सामने आए. यह स्थिति तब है जब टेस्टिंग के लिए सैंपलों की संख्या 2000 और 2100 के आसपास ही घूम रही है.
रविवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों को मिला कर जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3832 हो गई है. जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकरा अब 141 पहुंच गया है.
बात करें कोरोना जांच के लिए लिए गए सैंपल की संख्या की तो 24 अप्रैल को जिले में कुल 2152 लोगों के सैंपल लिए गए.