नई पहल परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल संरक्षण पर समन्वय बैठक

गड़वार, बलिया. गड़वार ब्लॉक बलिया में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन यूनिसेफ और एक्शन-एड के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा किया गया.

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान, तकनीकी रिसोर्स पर्सन नया सवेरा, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं बी डी सी आदि उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम में नया सवेरा के तकनीकी रिसोर्स पर्सन के द्वारा बाल सरंक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका के विषय में बात करते हुए, बाल सरंक्षण, बाल श्रम, बाल विवाह, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चे, बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल सेवा सामान्य योजना एवं कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए टॉल फ्री नंबर जैसे-1090, 181, 1098, 176, 112 पर चर्चा की गई.

 

मोहम्मद एजाज ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एक्शन एड नई पहल के द्वारा नई पहल परियोजना का उद्देश्य एवं ब्लॉक गढ़वार के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों में किशोरी समूह का गठन कर उन्हें सशक्त बनाना तथा ग्रामीण बाल संरक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को सक्रिय बनाने और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई.

 

 

ब्लाक प्रमुख अमर कुमार सिंह द्वारा सभी से अपील किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिससे बच्चे सतर्क एवं सुरक्षित रह सके अंत में खंड विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार के द्वारा समस्त ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण मुद्दे पर सप्ताहिक जागरूकता रैली का आयोजन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कराया जाएगा. जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो इससे बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकने में सहयोग मिलेगा साथ ही खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर पर समस्त अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा. जिसमें बाल संरक्षण समिति के समस्त सदस्य, ग्राम सचिव एवं समस्त ग्राम प्रधान को भी जोड़ा जाएगा.

 

यह समन्वय बैठक नियमित सुचारू रूप से चले जिससे बाल संरक्षण पर बेहतर काम किया जा सके.

 

 

बीडीओ के द्वारा एक्शन एड नई पहल के द्वारा प्रत्येक गांव में किशोरी समूह के गठन की सराहना करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एक्शन एड से अनुरोध किया कि वह प्रत्येक माह की समीक्षा बैठक में जरूर शामिल हो जिससे बाल संरक्षण के हित में जानकारी व संदेश प्रत्येक ग्राम प्रधान ग्राम सचिव के द्वारा जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके. इसी के साथ बैठक का समापन किया गया.

 

(ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’