पुलिस ने पीछा कर उतरवाया सहकारी बैंक चेयरमैन का हूटर

गाजीपुर। पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान अब तक कई गाड़ियों पर अवैध रूप से लगी नीली बत्तियां उतरवाई है. इसी क्रम में सूचना मिलने पर हरकत में आयी पुलिस ने जिला सहकारी बैंक गाजीपुर परिसर में छापेमारी कर चेयरमैन की गाड़ी पर लगे हूटर को उतरवाते हुए चालान की कार्रवाई की.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू हुई आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान में जुटी हुई है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक चेयरमैन देवप्रकाश सिंह हूटर बजाते हुए अपने कार्यालय पहुंचे ही थे कि पीछा कर रही पुलिस टीम ने बैंक परिसर पहुंचकर आचार संहिता उंल्लंघन को लेकर विधिक कार्रवाई की. कोतवाल राजीव रंजन उपाध्‍याय ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन में हूटर उतरवाने के साथ चालान की कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से बैंक परिसर में हड़कम्‍प का माहौल देखा गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’