खाना बनाते से समय झुलसा युवक

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के नरला अमहर पट्टी उत्तर में रविवार की दोपहर खाना बनाते समय एक युवक झुलस गया.

इसे भी पढ़ें – आखिर रिजवी के पीठ में छुरा कौन घोंप रहा है

सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. उक्त गांव निवासी राजेश (20) पुत्र चन्द्रदीप गैस पर खाना बना रहा था, इसी दौरान वह हादसे में झुलस गया.

रसड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक या टैप करें

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’