बेल्थरारोड के खैरा स्थित मठ के महंत की नियुक्ति को लेकर विवाद, पुलिस ने साधुओं की कोशिश को रोका

बेल्थरारोड,बलिया. क्षेत्र के खैरा स्थित मठ के महन्त के निधन के बाद मठ के नए महन्त को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को खैरा मठ का महंत बनाने के लिए बगही कुटी के मठाधीश्वर द्वारा दिनेश त्यागी को मठ का महंत बनाने के लिए दर्जनों साधुओं के साथ पहुँचने पर उभांव पुलिस अलर्ट हो गई.


सूचना के बाद उभांव पुलिस तुरन्त पहुंचकर मठ के गेट में प्रवेश करने से मना कर दिया और थाने पर लेकर चली गयी. पुलिस ने कहा कि एसडीएम द्वारा कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है तो मठ पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा. इसके बाद सभी वापस चले गए.


बभनौली कुटी के महंत दिनेश त्यागी का कहना था कि उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव को अनुमति के लिए पत्रक दिया गया था . वहीं मठ के महंत के निधन के बाद मठ के सेवादार संजय तिवारी का कहना है कि मठ का इस समय कोई महंत नहीं है जिसके चलते हम मन्दिर में दीपक जलाते है और पूजा करते है. हमें इससे कोई लेना देना नही है. इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर उभांव का कहना है कि खैरा मठ पर महंत को लेकर विवाद है और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’