बैरिया (बलिया)। मोबाइल पर मिली शिकायत के बाद जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक ने मधुबनी के सस्ते गल्ले दुकानदार हीरा सिंह की दुकान का जांच किया था. उस समय कतिपय राजनीतिक लोगों द्वारा उक्त दुकान को निलम्बित करने का दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन जांच के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला था, और कार्ड धारकों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई. उस दिन का वितरण कार्य रोक दिया गया था. जिस बात को लेकर कार्ड धारक परेशान थे. दुकान का चक्कर लगा रहे थे.
बाद में शुक्रवार को मधुबनी के दुकानदार ने कार्ड धारकों में खाद्यान्न वितरण किया. इसके बाद कार्ड धारकों ने राहत की सांस ली. कार्ड धारकों का कहना था कि हमें अपना खाद्यान्न लेने से मतलब है. राजनीति से हमे कोई मतलब नहीं. हमे समय पर हमारा खाद्यान्न मिलते रहना चाहिए.