
हल्दी,बलिया. बिजली विभाग द्वारा सोनवानी बाजार में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये बकाया बिल उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया. करीब 40 लोगों के बकाया बिल का किश्त बनाया गया. वहीं समूह विद्युत सखी के माध्यम से भी विद्युत बिल जमा कराया गया.
जेई कमलेश कुमार की मौजूदगी में लगाए गए इस कैंप में उपभोक्ताओं के समस्याओं का भी समाधान किया गया. वहीं कई लोगों की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के वार्ता कर उनका समाधान किया गया.
जेई कमलेश कुमार ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 30 तारीख तक चलेगी. जिसमें सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ है. उपभोक्ता उसका लाभ उठाएं. अभी कई गांवों में कैम्प लगाया जाएगा. लोगों को जागरूक कर्म के लिए बाइक पर माईक के माध्यम से गांव गांव प्रचार कराया जा रहा है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर जेई के साथ साथ अमरेश कुमार, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश, लाइनमैन मनु कुमार, मार्कण्डेय, अजय सिंह, मनीष तथा विद्युत सखी नीलम उपाध्याय उपस्थित रही.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)