लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, भरभरा कर गिरी दीवार

​सिकंदरपुर (बलिया)। मंगलवार रात से ही हो रही रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल था और बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ कम थी. उसी दौरान शाम को जल्पा चौक के समीप डाकखाना के मार्ग में हाता की एक बाउंड्री अचानक ध्वस्त हो गई.  उसके मलबे में दबकर फुटपाथी दुकानदारों की चौकी ठेला आदि क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह था कि बारिश के चलते सभी दुकानें बंद थी. अन्यथा भारी नुकसान संभव था.

डाकखाना मार्ग पर पंदह के जमींदार लोगों का एक हाता है. सड़क के किनारे की दीवार से सटकर नगर के धीरेंद्र पांडेय, मुस्ताक अहमद, जुगनू, सुदर्शन, बंसी आदि चौकी रखकर दुकानदारी करते हैं. बारिश के कारण सभी अपनी दुकानें बंद करके घर पर थे. शाम को करीब 4:30 बजे अचानक उत्तर दीवाल ध्वस्त हो गयी. जिसमें सभी सामान तो दब गए. जबकि वहीं खड़ी एक बाइक मलबा  के धक्का से सड़क पर जा गिरी जिससे उसको क्षति नहीं पहुंची.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’