सिकन्दरपुर: सड़क हादसे में घायल एक सिपाही की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज अभी भी गंभीर अवस्था में चल रहा है. घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.
पोस्टमार्टम के बाद दिवंगत सिपाही सुशील कुमार यादव को बलिया के एसपी ने सलामी दी. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ और अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी. पूरा माहौल गमगीन रहा.
बताते चलें कि शनिवार की देर शाम खरीद दरौली घाट की तरफ प्रभाकर यादव(34) और सुशील यादव (35) निवासी आजमगढ़ क्षेत्र मे गश्त के लिये गए हुए थे. वहां से देर शाम वापस आ रहे थे. तभी बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई.
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की गंभीर अवस्था देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कांस्टेबल प्रभाकर का इलाज चल रहा है जबकि इलाज के दौरान सुशील कुमार यादव की मौत हो गई.
जवान की मौत से विभागीय गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार की सुबह नम आंखों के साथ विभागीय अधिकारियों और जवानों ने अंतिम विदाई दी.
विदित है कि सुशील यादव अकबरपुर के निवासी थे. घटना के बाद उनका एक 5 वर्षीय बेटा आशिष यादव और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.