बलिया। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईद के अवसर पर शुद्ध खाद्य पदार्थ, ताजा फल, मिठाई उपलब्ध कराने हेतु विक्रेताओं को जागरूक करने के साथ ही खाद्य पदार्थ खुले में नहीं बेचने, उसे ढ़ककर व साफ-सफाई के साथ रखने का निर्देश दिया.
जनपद के प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवीन्द्र नाथ एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने अपने विभागीय टीम के साथ विशुनीपुर मस्जिद, कासिम बाजार, चौक, गुदरी बाजार, विजय सिनेमा रोड़, खोवामंण्ड़ी, फलमंण्डी आदि स्थलों पर घूमकर खाद्य कारोबारियों को सर्तक एवं जागरूक किया. उन्होने जनपद के सभी छोटे-बडे़ होटल कारोबारियों एवं छोटे दुकानों, ठेलों आदि पर समोसा, छोला बेचने वालों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. भ्रमण के समय विभागीय कर्मी अशोक कुमार गुप्ता, दयाशंकर आदि शामिल रहे.