मतदान कर्मियों की नियुक्ति व प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश

बलिया। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने परियोजना निदेशक राजकुमार त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अहमद सऊद, लोक शिक्षा अधिकारी डॉ. अतुल तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर 01 जुलाई को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक मतदान तथा 03 जुलाई को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाना है. इसके लिए कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड़ नगरा में ग्राम पंचायत 30-कसौण्डर अन्तर्गत पंचायत भवन कसौण्डर पर, 45-प्राथमिक पाठशाला कसेसर के तीन मतदान स्थल पू0प0 तथा म0 पर, 46- प्राथमिक पाठशाला कसौण्डर मतदान केन्द्र के तीन मतदान स्थल प्राईमरी पाठशाला उ0द0 तथा म0 पर, 47- प्राथमिक पाठशाला सिहोरी के मतदान स्थल 101 प्राथमिक पाठशाला सिहोरी पर, विकास खण्ड़ रेवती अन्तर्गत मतदान केन्द्र 53- प्राथमिक विद्यालय अघैला के दो मतदान स्थल पर, मतदान केन्द्र 54-प्राथमिक विद्यालय पचरूखा के मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय पचरूखा पर, विकास खण्ड़ बैरिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत 18- चकगिरधर के मतदान केन्द्र 43- प्राथमिक पाठशाला के तीन मतदान स्थल पर तथा विकास खण्ड़ हनुमानगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत 28- सर्फुद्दीनपुर के मतदान केन्द्र 37- कन्या प्राथमिक पाठशाला खोरीपाकड़ के दो मतदान केन्द्रों उ0तथा द0 पर प्रधान पद हेतु मतदान होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’