कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकाल कर किया प्रदर्शन

नगरा, बलिया. प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में नरही गांव में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा होकर महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रतिज्ञा यात्रा नरही से शुरू होकर ककरी, भीमपुरा नं दो होते हुए विशुनपुरा चट्टी पर पहुंच कर समाप्त हुई. यात्रा का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी भी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर कांग्रेस पार्टी महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर लोगो को भाजपा के जनविरोधी नीतियों से अवगत करा रही है. यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. पदयात्रा में कोकिल राम, आनंद जोशी, लालूराम मिर्धा, धनंजय मिश्रा, विशाल चौरसिया, अतुल यादव, अजित धुसिया, अखिलेश कन्नौजिया, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’