राहुल गांधी व राजबब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होगी-सीबी मिश्र

बैरिया(बलिया)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा फिर से अभिनेता राज बब्बर को उप्र का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बैरिया विधान सभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे हर्ष है. सोमवार को कार्यकर्त्ताओ ने शिवानन्द सदन कैम्प कार्यालय पर बैठक कर न सिर्फ मिठाई वितरण किया, बाल्कि  आतिशबाजी भी की.
अध्यक्षता करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने कहा कि राज बब्बर के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी मे काफी फर्क है. इस बात को पूरे देश की जनता समझ चुकी है. आने वाला 2019 का लोक सभा चुनाव भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोकेगा. 2019 का समय सिर्फ कांग्रेस का होगा. फिर किसान, नौकरी करने वाले लोगो सहित आम जनता खुश हो जायेगी. बैठक में पीयूष मिश्र, रामाधार पाण्डेय, विश्वकर्मा शर्मा, डा. विजय कुमार तिवारी, पारस नाथ वर्मा, जयप्रकाश तिवारी, रमेश मौर्य, बच्चा सिंह, बीसी पाण्डेय, शिवनरायण पाण्डेय,दीपचन्द पासवान, अजीत पासवान, हीरा लाल राजभर, डिप्टी साह, विश्राम दूबे, विद्यापति तिवारी, अनवर हुसेन आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’