कांग्रेस नेता फतेह बहादुर सिंह पंचतत्व में विलीन

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी पुराने कांग्रेसी नेता रहे फतेह बहादुर सिंह (70 वर्ष) का लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि निधन हो गया.

उनके निधन की खबर मिलते ही उनके दरवाजे पर मंगलवार की सुबह शुभेच्छुओं का तांता लग गया. वे कई माह से वे अस्वस्थ चल रहे थे. उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार को तुर्तीपार स्थित सरयू नदी के तट पर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कर दिया गया. मुखग्नि उनके बड़े नाती आशुतोष बहादुर सिंह ने दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’