जांच अधिकारी के सामने ही पक्ष-विपक्ष में तनातनी

बैरिया (बलिया)। विकास खण्ड बैरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में ग्रामीणों के शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिलापूर्ति अधिकारी बुधवार को पोखरों की जांच करने आये. जांच के दौरान ही  पक्ष विपक्ष दोनों के बीच  विवाद बढ़ता देख होता डीएसओ जल्दी जल्दी मौका देख व जुटे ग्रामीणों से बात कर अपनी जांच पूरा कर चले गए. जांच होने के दौरान शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह डब्लू, बरमेश्वर तिवारी, विजय तिवारी, पूर्व प्रधान नथुनी यादव आदि लोगो ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में तीन पोखरे ग्राम सभा की है. लेकिन उक्त तीनों पोखरों पर कभी कोई काम व साफ सफाई नही करवाया गया है. जबकि ग्राम प्रधान कृष्णकुमार यादव व उनके पक्ष के लोगो का कहना था कि वर्ष 2013 मे दो पोखरों से गाद निकालने, भीटा बनाने, साफ सफाई सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है. शिकायत कर्ता झूठा आरोप लगा रहे है. जांच में आए जिलापूर्ति अधिकारी राजीव सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी बृजलाल बर्मा को आदेश दिया कि दोनों पोखरों पर किस योजना से क्या कार्य हुआ है, और कितना खर्च हुआ है हमें लिखित रूप से उपलब्ध कराएं. ग्रामीणों से कहा कि सचिव से जानकारी मिलने पर तकनीकी जांच कराकर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को दे दिया जाएगा. जिसके बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE