


बेलहरी, विकास खण्ड बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख पद हेतु खरीदे गए पांच फार्म में से गुरुवार को सपा समर्थित प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी आदर्श प्रताप सिंह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं एक फार्म का प्रत्याशी नहीं आया। एआरओ लोकेश कुमार मिश्र ने दोनों लोगों का नामांकन पत्र लिया। इस दौरान सपा नेता मृत्युंजय तिवारी,पूर्व मंत्री नारद राय तथा एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे,चितरंजन कुमार सहायक कार्मिक, कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रभात पाण्डेय,उपजिलाधिकारी जुनैद खां रहे।वही सुरक्षा व्यवस्था में हल्दी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह,अमरजीत सिंह अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।
