-राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के रहे प्रधानाचार्य
बलिया। जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य रहे शिक्षाविद् रामाज्ञा राय का गुरुवार के दिन प्रयागराज के एक चिकित्सालय में निधन हो गया।
श्री राय का बलिया जनपद से काफी लगाव था । उनके निधन की सूचना सुनकर उनके शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ गई ।
चंद्रशेखर नगर स्थित स्वर्गीय रामाज्ञा राय के भतीजे रतन प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर रतन प्रकाश राय ने बताया कि उनके इच्छा के अनुसार उनका मृतक शरीर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बीमारियों पर अध्ययन करने के लिए मेडिकल कालेज को सौंप दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीप्रकाश पांडे मुन्ना जी, रंगनाथ मिश्र, चिराग उपाध्याय, प्रेमनाथ चतुर्वेदी, मदनलाल, सुधीर कुमार, संतोष सिंह, अशोक वर्मा सहित कई लोग शामिल रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)