रेवती. पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की भर्त्सना करते हुए आरएसएस,विहिप तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री की दीर्घायु कामना हेतु हवन किया.
इससे पूर्व मंदिर के प्रांगण में हुई बैठक में पंजाब की कांग्रेस सरकार की संयुक्त रूप से निंदा की गई तथा मौजूद लोगों ने मोदी जी की स्वास्थ्य व लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की.
वक्ताओ ने कहा कि देशद्रोही,आतंकी, खलास्तानी जैसी संगठन मोदी जी लोकप्रियता व सनातन के प्रति मोदी जी की आस्था से घबराई हुई है. ये साजिश मोदी जी के खिलाफ नहीं सनातन व हिंदुत्व के खिलाफ था.
प्रधानमंत्री की निपुण कार्यशीलता तथा लोकप्रियता की वजह से देशद्रोही संगठनों के लोग घबराये हुए हैं।इस मौके पर संघ से खण्ड कार्यवाहक राकेश पांडेय,हरिशंकर पांडेय,वेद प्रकाश तिवारी,भाजपा से जितेंद्र पांडेय,मुकेश पांडेय, माझिल पांडेय,शांतिल गुप्ता,प्रेम भारती, परमात्मा पाल,व्यास यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)