बलिया : डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेंद्र नाथ ने शनिवार को बैरिया थाने पर थाना समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुनी. समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने राजस्व और पुलिस महकमे को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
शाही ने राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर मामलों के हल निकालने के लिए कहा. ध्यान रहे समाधान गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. थाने पर सुनवाई के दौरान डीएम-एसपी के सामने चार मामले आए.
बैरिया निवासी श्रीभगवान का बंटवारे का मामले की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल को पुलिस के साथ जाकर हल कराने का निर्देश दिया. गोन्हियाछपरा के सुखदेव सिंह ने गांव के सार्वजनिक गड्ढों, तालाबों और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की.
डीएम ने लेखपाल को मौके पर जाकर देखने का निर्देश दिया, अतिक्रमण होने पर जरूरी कार्रवाई भी सुनिश्चित कराएं.