रेवती (बलिया)। दुर्गा विसर्जन जुलूस में अचानक हुए बवाल एवं फायरिंग में घायल तीन युवकों को जिलाचिकित्सालय द्वारा वाराणसी रेफर कर दिया गया. पेट में गोली लगने से घायल भोला साहनी (22) पुत्र स्व. हवलदार साहनी की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पैर में गोली लगने व सिर में चोट लगने से घायल दरोगा साहनी (27) पुत्र त्रिवेनी साहनी व अलगू साहनी (32) पुत्र बब्बन साहनी का उपचार भी वाराणसी में चल रहा है.
बताया जाता है कि बुधवार को दुर्गा विसर्जन जुलूस में नगर के वार्ड नंर्ज. 10 बुढ़वा शिव मन्दिर के समीप करीब 8 बजे किसी बात को लेकर हुई मारपीट तथा फायरिंग हुई. इस वारदात में उक्त तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. घटना की भनक लगते ही आंदोलित महिलाएं व कमेटी के सदस्य वार्ड नंबर 4 स्थित बच्चा लाल ताम्बूलकार के घर के पास त्रिमुहानी पर धरने पर बैठ गए थे. इस वजह से अन्य प्रतिमाओं का भी विसर्जन और बीज गोदाम के पास ताजिया जुलूस भी रुक गया.
वारदात की सूचना पाकर करीब दो घण्टे बाद मौके पर पहुंचे डीएम गोविन्द राजू एनएस एवं पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी बुढवा शिव मन्दिर के पास बैठे लोगों को समझा बुझा कर जुलूस को आगे रवाना किए. वहां से अधिकारी द्वय मय फोर्स वार्ड नंबर 4 में धरना स्थल पर पहुंचे. वहां जुलूस आगे बढ़ाने पर किसी ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. नतीजतन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सबको दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद मूर्तियां विसर्जित हुईं तथा ताजिया सुपुर्दे खाक किया गया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग में रम्भा, पचरतनी, श्यामसुन्दरी, लालपति, दौलतिया, सावित्री, तेतरी, विमली, भागमती, लाल जी, राजकुमार, उमेश आदि को चोटें लगी हैं. घायल महिलाओं का कहना था कि पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.