बलिया छपरा रेल खंड पर रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

दोहरीकृत सह विद्युतीकरण का कार्य पूरा
बैरिया, बलिया. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा रेल पथ के बलिया-छपरा खण्ड पर बकुलहाँ-सहतवार (24.50 किमी) रेल खण्ड के विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत लाइन का मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया गया. उक्त मार्ग पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार से ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो गया हैं. इस ट्रायल के बाद बुधवार से उक्त लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.

इस अवसर पर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य इंजीनियर जनरल एस के मौर्या, मुख्य इंजीनियर(निर्माण) आशुतोष मिश्रा, मुख्य सिगनल इंजीनियर, आरके सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण), ओ पी सिंह, मुख्य इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर सुरेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण संगठन एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले बकुल्हाँ स्टेशन पहुँचे और किमी सं 21/5-6 पर स्थित स्टेशन पर नियंत्रण पैनल, संरक्षा से जुड़े कार्यालयों, संरक्षा सम्बन्धी अभिलेखों, संरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से नए उपकरणों के संस्थापन, नए निर्माणों में सुरक्षा मानकों सहित अन्य परिचलनिक व्यवस्थाओं को जाँचा तथा संरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता एवं (PME) मेडिकल रिकॉर्ड भी चेक किया.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’