बलिया। बलिया-नगरा मार्ग पर चोगड़ा चट्टी के समीप सोमवार की शाम ओवरटेक करते समय यात्रियों से भरी कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें चालक अनवर अली (40) निवासी बहेरी व मंटू गोंड (35) निवासी गड़वार की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें अन्य सवारों को भी चोटें आई. जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.
जीप नगरा से सवारी लेकर बलिया की तरफ आ रही थी. इसी बीच चालक चोगड़ा चट्टी के पास एक कमांडर जीप से ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने जीप के अंदर फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाले. नीचे दब जाने से मंटू गोंड की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं घायल चालक अनवर का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई. मृतक मंटू का गढ़मलपुर गांव में फोटोग्राफी की दुकान है. वह प्रतिदिन गड़वार से वहां आता जाता था.