कमांडर जीप के चपेट में आई किशोरी की मौत

रामगढ़(बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर केहरपुर गांव के सामने शनिवार की दोपहर बैरिया से बलिया जा रही कमांडर जीप ने कुमारी सिमरन सिंह उर्फ गुनगुन (12) पुत्री कौशल सिंह को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने जीप को पकड़ लिया. वहीं इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने लाई. वहीं कमांडर जीप को भी कब्जे में ले लिया. चालक फरार बताया जाता है.
दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी गांव निवासी कौशल सिंह की पुत्री गुनगुन श्रीनगर स्थित अपने फूआ के घर मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गई थी. शनिवार लगभग 12 बजे सड़क पार कर दुकान से कुछ सामान खरीदने जा रही थी कि बैरिया की तरफ से आ रही कमांडर जीप ने उसे कुचलते हुए आगे निकल गई.  कुछ युवकों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर कमांडर जीप को पकड़ लिया. चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया. ग्रामीण गुनगुन को निकट के एक चिकित्सक के यहां ले गए, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी और बैरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’