समाजसेवी केतकी सिंह ने फीता काटकर कराया रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ
भोजपुरी लोकगीत गायक गोपाल राय, विष्णु ओझा, प्रियंका पायल, अंजनी सिंह, अंजनी उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह आदि ने भजन, निर्गुण, देशभक्ति गीत गाकर बांधा समा
ढिबरी फाउंडेशन के तत्वावधान में चला कांवरिया सेवा शिविर
बैरिया (बलिया)। ढिबरी फाउंडेशन के तत्वावधान में एनएच 31 के किनारे सोनबरसा गांव के पूरब स्थापित “कांवरिया सेवा शिविर” का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मंगलवार की भोर में हो गया.
लगभग एक माह तक चले इस शिविर में कांवरियों के लिए जलपान, भोजन, विश्राम आदि की व्यवस्था की गई थी. जिसमें बाबा धाम आने-जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों (कांवरियों) को इसका लाभ मिला.
इस शिविर के समापन के अवसर पर सोमवार की रात ख्यातिलब्ध लोकगीत गायक गोपाल राय, विष्णु ओझा, प्रियंका पायल, अंजनी सिंह, अंजनी उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह आदि ने भजन, निर्गुण, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. उपस्थित जनमानस तथा कांवरिया झूम कर थिरके और भक्ति रस में डुबकी लगाए.
इसके पहले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी केतकी सिंह ने फीता काटकर किया. श्रीमती सिंह ने इस सेवा भाव के लिए ढिबरी फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की प्रशंसा की. समापन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित मिश्र ने अगली बार और उत्साह के साथ आयोजन कराने की बात दुहराग. इस अवसर पर पिंटू मिश्र, बब्लू मिश्र, डा.चंद्रशेखर गुप्त, व्यवसायी वेदप्रकाश दुबे, महंथ सिंह कविजी, राजू सिंह,हिमांशु सिंह, पवनेश सिंह, रुद्रेश सिंह, राजा मिश्र, सोनू ओझा, रिंकू सिंह, ढुनमुन सिंह, छोटू ,कमल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. आगंतुकों के प्रति आभार संस्था के सचिव अंजनी उपाध्याय एवं कोषाध्यक्ष पिंकू सिंह ने ज्ञापित किया.