फीस वृद्धि के खिलाफ कॉलेज छात्रों ने कुलपति का पुतला जलाया

  • अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबेछपरा के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये

बैरिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा बैक पेपर परीक्षा की फीस दुगनी करने के विरोध में अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबेछपरा के छात्रों ने कुलपति का पुतला जलाया. विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने बैरिया के एसडीएम को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

विद्यार्थियों का आरोप है कि पहले बैक पेपर परीक्षा का शुल्क 1100 रुपये लिये जाते थे, जो बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिये गये. इससे गरीब विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं कुलपति से दुबेछपरा कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था दूर करने के लिए भी कई बार आग्रह किया गया. उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि इससे परेशान होकर छात्रों ने कुलपति का पुतला जलाया. उन्होंने चेतावनी दी कि फीस वृद्धि वापस न ली गयी और कालेज की अव्यवस्था दूर नहीं की गयी तो वे लोग आंदोलन करेंगे. इसके लिए कालेज प्रशासन और कुलपति जिम्मेवार होंगे.

प्रदर्शन करने वालों में कुंवर अमूल सिंह, अभिनव सिंह चिराग, संदीप यादव त्यागी, आदित्य मिश्र, इशु सिंह, अमित पांडेय, राहुल मिश्र, अमित प्रकाश दुबे, रोहित सिंह, राहुल कुंवर, रोहित कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, प्रकाश दुबे, अमित उपाध्याय, मनीष यादव, राहित पांडेय, आशुतोष पांडेय, अरविंद सिंह, रबीश यादव और दर्जनों छात्र शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’