बैरिया : राजकीय बालिका इंटर कालेज बैरिया के निर्माण में मानक की अनदेखी पर विफरे निर्माण निगम उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक ने मातहतों को कार्रवाई की चेतावनी दी.
निर्माण निगम के महाप्रबंधक अजय कुमार मिश्र देर शाम जीजीआईसी बैरिया के निर्माण का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने पाया कि सभी कार्य मानक को धता-बताकर हो रहे हैं.
दो करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले इस राजकीय बालिका इंटर कालेज की अंतिम किस्त 63 लाख रुपये मई महीने में शासन ने अवमुक्त कर दिया है. फिर भी कार्य पूरा नहीं कराया जा रहा है. इससे अध्यापिकाओं और छात्राओं को काफी असुविधा हो रही है.
गौरतलब है कि तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमपी चौरसिया, एसटी कन्नौजिया और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के तत्कालीन अधिशासी अभियंता वीरपाल राजपूत की कमेटी बनाकर जांच के लिए पिछले साल भेजा था.
तीनों अधिशासी अभियंताओं ने उक्त इंटर कालेज के भवन निर्माण की जांच टीएसी से कराने की संस्तुति की थी. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के असहयोग के चलते टीएसी जांच नहीं हो पाई. निर्माण निगम के महाप्रबंधक के स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लोगों को भरोसा होने लगा है कि अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई होगी.