


रसड़ा(बलिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा के निरीक्षण के दौरान प्रांगण में गंदगी देख भड़क उठे. अस्पताल की दुर्व्यवस्था एवं साफ़ सफाई पर आवश्यक निर्देश देते हुए चेताया कि एक महीने के अंदर व्यवस्था सुधार एवं स्वच्छता अभियान का ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित कार्यवाही की जायेगी. परिसर में गंदगी फैलाने वाले न माने तो मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा. मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी राय ने अस्पताल व प्रांगण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिये. एम्बुलेंस खड़ी करने को जगह निर्धारित करने को निर्देशित किया. मरीजों व हिन्दू युवा वाहिनी के अविनाश सोनी, सत्या सिंह ने अस्पताल में ब्याप्त समस्याओं सहित जनरेटर न चलने की शिकायत किया. आशा बहुओं ने भी अपनी मानदेय सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया. जिसको तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया. अस्पताल के पीछे गंदगी व बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये नगर के अधिशासी अभियन्ता के पास पत्र लिखने को कहा. कहा सीसी कैमरा के निगहबानी में उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करायें. प्रतिदिन की उपस्थिति पंजिका की फोटो कापी 11 बजे दिन तक भेजने का आदेश दिया. इसके लिये सीसी कैमरा लगाने को कहा. पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि डॉक्टरों के आवास निर्माण के लिये शासन से धन अवमुक्त हो गया है. कहा कि जन समस्याओं को दूर किया जयेगा. इसके प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी. कहा कि मेरी ये तीसरी विजिट है. एक माह बाद निरीक्षण में निर्देशों को पालन नहीं किया गया तो आवश्यक कार्यवाही भी करूंगा. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ बिरेन्द्र कुमार, डॉ एजी अंसारी, डॉ पीसी भारती, डॉ बीपी यादव, डॉ एसएस रावत, अनिल सिंह, अनिल राय, शैलेश सिंह, सोहन यादव, आदि लोग उपस्थित रहे.
