क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

बलिया. नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में सोमवार को क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा शहीद स्मारक से अभियान शुरु किया गया. शहीद स्मारक से अन्ना हज़ारे गली और ऑक्डेनगंज पॉलिस चौकी होते हुए बलिया रेलवे स्टेशन तक स्वयंसेवकों द्वारा चुन चुन कर प्लास्टिक कचरा उठाया गया और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा गया.

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश भर में चलाया जा रहा है, जिसमें 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया जाएगा. मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, ओम, वर्धन, पंकज, गौरव, रंजीत, अमित, विनोद, मंटू, विनीत, हिमांशु, कार्तिकेय, दीनबंधु आदि उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE