सीढ़ी बनाने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में झड़प

हल्दी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचा टोला में सोमवार के दिन सीढ़ी निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये. और दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. जिसमे एक पक्ष के सुनील, विजय, अजय पुत्रगण नगरजीत यादव, प्रभावती देवी,चिंता देवी घायल गयी. वहीं दूसरे पक्ष के योगेंद्र, सुरेन्द्र, विट्टू, वीरेन्द्र पुत्र रमाकांत यादव घायल हो गए.

 

एक पक्ष के नगरजीत यादव को तहरीर पर पुलिस ने मु०अ०सं० 150/21 के धारा 323,504,506,352 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है. गंभीर रूप से घायल सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के डॉक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.

 

वहीं क्षेत्र रुद्रपुर गायघाट में रविवार की देर रात रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमे जितेंद्र यादव पुत्र विशुनदेव यादव की तहरीर पर पुलिस ने दुलदुल यादव पुत्र द्वारिका यादव, भिखारी पुत्र खलीफा, हरेन्द्र, कौशल पुत्रगण परशुराम यादव पर मुकदमा दर्ज कर एक पक्ष के दुलदुल व भिखारी पर शांति भंग की धारा में न्यायालय भेज दिया.

(हल्दी से संवाददाता आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’