


बलिया। शनिवार की भोर में वाराणसी से अखबार लाद कर ला रही एक जीप चितबड़ागांव थानान्तर्गत महरेव गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से जा भिड़ी तथा उसके ठीक पीछे आ रही दूसरे अखबार की जीप आगे वाली जीप से भिड़ गई. दोनों गाड़ियों के चालक तो सुरक्षित हैं, लेकिन आगे वाली जीप में बैठे नगर के चमन सिंह बाग रोड निवासी पत्रकार गौरीशंकर गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये.
श्री गुप्ता को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाए गए, जहां गम्भीर स्थिति में उनका इलाज चल रहा है. श्री गुप्ता के दोनों पैर, सीने, जबड़े तथा सिर में गम्भीर चोट है. सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों को सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकों ने आश्वस्त किया कि श्री गुप्ता का इलाज पूरी गम्भीरता से हो रहा है. जल्दी ही रिकवरी हो जाने की उम्मीद है.
