मंडली सलाहकार डॉ. संजय प्रियदर्शी पहुंचे बेल्थरा रोड किया गहन निरीक्षण
सफाई कर्मियों की और संख्या बढ़ाई जाने पर दिया बोल
बेल्थरा रोड, बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना कायाकल्प के तहत होने वाले विकास को लेकर शासन के निर्देश पर आजमगढ़ के मंडलीय सलाहकार डा संजय प्रियदर्शी ने बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर का विधिवत निरीक्षण कर काफी सुधार पर बल दिया.
डा. प्रियदर्शी ने पूछे जाने पर बताया कि कायाकल्प के तहत साफ सफाई दुरस्त मिला. अस्पताल भवन के मरम्मत, लेवर रूम में निर्धारित सुविधाओ को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया. इस दौरान हर्बल गार्डेन, आपरेशन कक्ष, आक्सीजन प्लांट, फार्मेसी, पैथालोजी, एक्सरे रूम, टीकाकरण (श्रृंखला कक्ष), दवा स्टोर, जनरल वार्ड, ओपीडी कक्ष, माइनर ओटी, उपस्थित पंजिका आदि के निरीक्षण में और सुधार किए जाने की जानकारी दी.
निरीक्षण में मरीजों की भीड़ देख चिकित्सक, वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मियों की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता महसूस की.
इस दौरान अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डा. पूजा सिंह, चीफ फार्माशिष्ट इश्तेयाक अहमद, फार्माशिष्ट के. के. चौहान, ए. के. सिंह, वार्ड ब्वाय चंद्रभान यादव, महेंद्र तिवारी, बैम आनंद सहनी, बी सी पी एम आशीष यादव, बी पी एम/डाटा आपरेटर त्रिपुरारी शर्मा, अक्षय सिंह, नर्स मेंटर आदि लोग सहयोग में लगे रहे.
-
बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/