सपाइयों की बैठक में घर के भेदियों के कान उमेठे गए

बैरिया (बलिया)। स्थानीय सपा कार्यालय पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मासिक बैठक हुयी. इस मौके पर मिशन 2017 के तहत बैरिया विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने वाले बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.

इसे भी पढ़ें – मछलीशहर में तीन सहेलियां डूबीं

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को लिख कर रखा गया और उस पर गंभीरता से कार्य करने का सर्वसहमति बनी. इसी बैठक में यह बात भी सामने आयी कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता व पदाधिकारी निहित स्वार्थ अथवा दूसरे दलों के व्यक्तियों के उकसावे में आकर कार्य कर रहे है. तय किया गया कि बिना बैरिया विधान सभा अध्यक्ष को जानकारी दिये कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी किसी अधिकारी कर्मचारी पर बिना वजह निजी स्वार्थ अथवा किसी गैर पार्टी के व्यक्ति के लिये दबाव नही बनायेगा. अगर ऐसा करता है तो उस पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें – ‘प्रभु’ नहीं, असली राम के भरोसे है रसड़ा स्टेशन

बैरिया विधानसभा इकाई अध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता व महासचिव निर्भय नारायण सिंह के संचालन में चली मासिक बैठक में विधान सभा प्रभारी श्रीनिवास मिश्र, अरविन्द सिंह सेंगर, मोतीचन्द पाण्डेय, अजय सिंह, योगेन्द्र यादव, रामदेव यादव, हीरालाल वर्मा, रामाशंकर सिंह, सूर्यभान सिंह, अलाउद्दीन आदि दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे.

इसे भी पढ़ें – द्वाबा के भाजपाई पुलिस के खिलाफ हल्ला बोलेंगे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’