ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल कल्याण संरक्षण समिति की हुई बैठक

Child Welfare Protection Committee meeting with block level officials
बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक संपन्न
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल कल्याण संरक्षण समिति की हुई बैठक

बलिया. गड़वार ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन यूनिसेफ और एक्शन-एड के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता, आदि उपस्थित रहे.

जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज ने बाल सरंक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका के विषय में बात करते हुए, बाल सरंक्षण, बाल श्रम, बाल विवाह, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चे, बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल सेवा सामान्य योजना एवं कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए टोल फ्री नंबर जैसे-1090, 181, 1098, 176, 112 पर चर्चा की.

मोहम्मद एजाज जिला कोऑर्डिनेटर एक्शन एड नई पहल के द्वारा नई पहल परियोजना का उद्देश्य एवं ब्लॉक गड़वार के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों में किशोरी समूह का गठन कर उन्हें सशक्त बनाना तथा ग्रामीण बाल संरक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को सक्रिय बनाने तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक(S.S.I) बृजेश कुमार सिंह थाना गडवार ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर हर सहयोग के लिए सहमति जताई एवं बाल संरक्षण की बैठक में बीट कांस्टेबल के द्वारा किशोरियों को महिला हिंसा,बाल श्रम बाल तस्करी,एवं हेल्पलाइन नंबर के प्रति जागरूक किया जाएगा.

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमर कुमार सिंह द्वारा सभी से अपील किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिससे बच्चे सतर्क एवं सुरक्षित रह सके.

अंत में खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार के द्वारा समस्त ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण मुद्दे पर साप्ताहिक जागरूकता रैली का आयोजन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कराया जाएगा. बाल हितैषी गांव बनाने के लिए किशोरियों के साथ बाल संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली जाए जिसमें हम सभी लोग शामिल रहेंगे. जिससे अधिक से अधिक लोगों की जागरूक हो इससे बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकने में सहयोग मिलेगा.

खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम सिकरिया स्तर पर बाल सभा का गठन हो और सभी गांव को बाल हितेषी ग्राम पंचायत बनाया जाए.

खंड विकास अधिकारी के द्वारा एक्शन एड नई पहल के द्वारा प्रत्येक गांव में किशोरी समूह के गठन की सराहना करते हुए जिला कोऑर्डिनेटर एक्शन एड से अनुरोध किया कि वह प्रत्येक माह की समीक्षा बैठक में जरूर शामिल हो जिससे बाल संरक्षण के हित में जानकारी व संदेश प्रत्येक ग्राम प्रधान. ग्राम सचिव के द्वारा जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके .इसी के साथ बैठक का समापन किया गया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’