सहतवार (बलिया)। शुक्रवार के देर शाम क्षेत्र के ग्राम सभा चाँदपुर में साँप के काटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इन्द्रजीत 12वर्ष पुत्र रामईश्वर यादव शुक्रवार के दिन अपने द्वार पर खेल रहा था, तभी कहीं से अचानक साँप ने आकर पैर मे काट लिया. जानकारी होने पर घर के लोग कई जगह झाड़ फूक कराये. लेकिन बच्चे को बचाया नही जा सका.