रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव में मंगलवार को एक 35 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन विद्युत खंभे से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे लोगों की सहायता से सीएचसी रेवती लाया गया, जहां चिकित्सकों की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
प्राप्त विवरण के अनुसार अलगु पासवान उर्फ श्रीभगवान (35 वर्ष) पुत्र बंधु पासवान निवासी पियरौटा, बैरिया फीडर अंतर्गत छेड़ी गांव में एक विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था. इसी बीच वह फिसल कर जमीन पर गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.