छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवक, बलिया गांजा ले जा रहे थे

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सरिया थाना पुलिस ने एक वाहन से अवैध रुप से गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ओडिशा के बरगढ़ से एक ‘ट्रेवलर वाहन’ में यह अवैध गांजा उत्तर प्रदेश के बलिया ले जा रहे थे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस ने सरिया-छेवारीपाली मार्ग पर संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका और उसकी तलाशी में साढ़े पांच लाख रुपये कीमत मूल्य का 110 किलोग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर गांजा तस्करी के आरोप में तीन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गांजा के पैकेट आधा किलोग्राम, एक किलोग्राम और तीन किलोग्राम के बनाकर रखे थे, जिसे उड़ीसा बरगढ़ से उत्तर प्रदेश के बलिया ले जाना स्वीकार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम निर्मल पंडित निवासी रतलाम (मध्यप्रदेश), संतोष पाण्डेय निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश) और गुप्तेश्वर प्रसाद नोनिया निवासी आरा (बिहार) बताए गए है, जिनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’