केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन खेजुरी की ईकाई गठित

सिकंदरपुर(बलिया)। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन खेजुरी की बैठक रविवार को प्राथमिक विद्यालय खेजुरी के प्रांगण में हुई. इसमें में विगत दिनों हुए जिला स्तरीय चुनाव में विजयी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात खेजुरी इकाई का भी गठन किया गया. बीसीडीए के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी पदाधिकारियों को मिली है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की जरूरत है. जल्द ही जनपद मुख्यालय पर अपने संगठन का एक भवन होगा. संगठन लगातार प्रयास कर रहा है कि दवा व्यापारियों का हित सुरक्षित हो तथा उनके समस्याओं का समाधान किया जाए. तत्पश्चात चुने हुए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया गया. जिसमें अध्यक्ष शौकत अली, मंत्री बालेश्वर नाथ तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, मंत्री संजय सिंह, सह मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिशंकर यादव, आय-व्यय निरीक्षक दिलीप कुमार व कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार वर्मा, दिनेश सिंह, शमशुल हक अंसारी, अविनाश गुप्ता, राजेश पाठक, बालदेव राय आदि रहे। अविनाश राय, रवि पांडेय, अतुल सिंह, रामबचन वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, रामनिवास सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, जेपी सिंह, अतुल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रामबचन पाठक, इमरान अहमद, अजय कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे. संचालन शौकत अली ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE