रसड़ा (बलिया) | भगत सिंह इण्टर कॉलेज के प्रांगण में छात्र शक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच शिविर आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में शारदा नारायण हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों मरीजों की जांचकर दवा भी वितरित किया गया.
विधायक उमाशंकर सिंह ने डॉ. संजय सिंह, डॉ. एकिका सिंह , डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सतीश आदि को माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. डॉ. संजय सिंह ने विधायक को माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि आज हर कोई किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है. किसी बीमारी का पता न चल पाने के कारण वह और बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा अपने शरीर का जांच कराते रहना चाहिये. उन्होंने घोषणा किया कि इस तरह का जांच शिविर हर 6 माह पर लगाई जायेगी. डॉ. संजय सिंह ने बताया कि जांच शिविर में कई रोगों के लिए अत्याधुनिक मशीनों से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी तथा निःशुल्क दवाएं भी दी जाएगी. उन्होंने घोषणा किया कि हम और विधायक जी संकल्प लेते हैं कि किसी को भी इलाज एवं दवा के अभाव में मरने नहीं दिया जाएगा. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, जब्बार अंसारी, राजेश जायसवाल, सत्य नरायन यादव, सचिन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक सिंह, पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे.