सलाना 200 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के चलते चेकिंग अभियान , मचा हड़कंप

बेल्थरारोड, बलिया. विद्युत चेकिंग अभियान गुरुवार को अधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया.

 

इस दौरान अवैध बिजली चोरी करने वालो में हड़कम्प रहा. जिसमें विद्युत चोरी के आरोप में 2 उपभोक्ताओ से सम्मन शुल्क वसूला गया.

 

बताया कि क्षेत्र में सलाना 2 सौ करोड़ रुपए की विद्युत चोरी/क्षय के मद्देनजर जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी है.

 

इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर उनके घरों के बाहर कराया गया. साथ ही अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को घर से बाहर विद्युत मीटर करने के लिए कहा गया.

 

सुबह सुबह उपभोक्ताओं के घर जाकर विद्युत चेकिंग के बारे मे अधीक्षण अभियंता का कहना था कि उक्त आदेश एमडी विद्युत वितरण द्वारा जारी किया गया है. जिसका विद्युतकर्मियों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है.

 

इस मौके पर एसडीओ अजय मिश्र, जेई हरिप्रताप प्रजापति, विजिलेंस जेई वृजेश कुमार, इंस्पेक्टर बिजलेंस, चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल, कांस्टेबल अंकुर वर्मा व महिला कांस्टेबल तथा स्थानीय विद्युत कर्मचारी व पुलिस शामिल रही.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’