सीएचसी रसड़ा की व्यवस्था पर डॉ. अमरेंद्र ने जताई नाराजगी

बलिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबन्धक डॉ. अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को रसड़ा सीएचसी, चिलकहर पीएचसी तथा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महिला चिकित्सालय की व्यवस्था पर तो उन्होंने संतोष जताया, लेकिन सीएचसी रसड़ा की व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताई.

mahila-asptal-me-nirikshan
महाप्रबन्धक ने महिला चिकित्सालय पर निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई रखने का निर्देश सीएमएस डॉ. सुमिता सिंहा को दिया. यह भी कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी को लाभ देने में किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये. लेकिन रसड़ा सीएचसी निरीक्षण के दौरान वहां की सुविधा पर असंतोष जाहिर करते हुए प्रभारी अधीक्षक को एक हफ्ते के अंदर सुधार लाने का निर्देश दिया. सुधार न होने की दशा में शासन स्तर से कार्रवाई होने की चेतावनी दी. चिलकहर पीएचसी में लेबर रूम छोटा होने पर कहा कि दीवाल को तोड़वाकर बड़ा करवाएं. कहा कि प्रसव के बाद अस्पताल में महिलाओं को भोजन आदि की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक दिनेशपाल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनोज कुमार तथा जिला लेखा प्रबन्धक आदि साथ रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’