चौहान महासम्मेलन का हुआ आयोजन, उमड़ा जनसैलाब

बाँसडीह. पिण्डहरा स्थित बाबा विश्वनाथ मांगलिक परिसर में रविवार के दिन चौहान समाज महासम्मेलन का आयोजन पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान के नेतृत्व में हुआ. सम्मेलन में हजारों की संख्या मे चौहान समाज के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश चौहान को वहाँ उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.कार्यक्रम में वक्ताओं ने चौहान समाज के उत्थान को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल में चौहान समाज के लिए दीपक की संज्ञा पूर्व विधायक शिवंशकर चौहान को देते हुए कहा कि अब हम सब स्वजातीय भाइयों को अपने समाज के शिरमौर्य शिवशंकर चौहान के नेतृत्व में समाज का उत्थान व सामाजिक हक की लड़ाई लड़ना है.

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने कहा कि आज तक चौहान समाज के लोगों ने अपना बहुमुल्य वोट देकर जनप्रतिनधि चुनने का कार्य और विभिन जनप्रतिनधियो को कुर्सी पर बैठाने का कार्य किया. वावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकार द्वारा चौहान समाज के लोगो पर ध्यान नहीं दिया गया.विडम्बना यह है कि आज भी चौहान समाज के लोग उपेक्षा के शिकार है. कहा कि अब चौहान समाज के लोग लोगो के बीच इस उपेक्षा को लेकर धीरे धीरे आक्रोश उतपन्न होने लगा है जो धीरे धीरे अपना हक व हकूक की लड़ाई लड़ने लगे है.

आने वाले समय मे चौहान समाज के लोग न केवल नेतृत्व करने का कार्य करेंगे बल्कि समाज के उत्थान में भी अहम भूमिका निभाएंगे. इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह चौहान, बीरप्रताप चौहान, लालबहादुर चौहान, डॉ पूरनमल चौहान, देवेंद्र चौहन, रामशंकर चौहान,मनोज चौहान,दिनेश चौहान,बिजेंद्र चौहान, अजीत चौहान,गौतम चौहान आदि रहे. बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश चौहान व संचालन भरत चौहान ने किया.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE