उधरन चट्टी पर सुधीर पासवान ने सपा सरकार की उपलब्धियां बखानी

बिल्थरारोड (बलिया)। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने शनिवार को क्षेत्र के भीमपुरा, सोनाडीह, गौवापार, करनी, मालीपुर व कसेसर आदि गांवों का भ्रमण किया.
उधरन चट्टी पर आयोजित बैठक में अध्यक्ष पासवान ने सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि सपा ही ऐसी पार्टी है जो जाति धर्म से ऊपर उठकर सर्व समाज के हित संरक्षण के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना कर सरकार ने जिले में शैक्षिक विकास को नया आयाम दिया है. वही भीमपुरा को ब्लॉक बनाकर क्षेत्र के सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है. इस मौके पर राजनाथ यादव, सोनू गुप्ता,  प्रमोद यादव, संजय कुमार,  रामनयन, अजीत, विजय गिरी आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’