सिकन्दरपुर (बलिया)।व्रत धारी महिलाओं द्वारा सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही डाला छठ पर्व संपन्न हुआ. इस दौरान नगर के प्रमुख तालाबों ,पोखरों व अस्थाई पोखरों पर उत्सव सरीखा माहौल रहा. नगर क्षेत्र के किला का पोखरा, हिरानंदी, चतुर्भुज नाथ पोखरा पर व्रती महिलाओं सहित परिवार के लोगों की काफी भीड़ रही. बच्चों से लेकर बड़े, सभी छठ पर्व के उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए. पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं पोखरी वह घाटों के तट पर परिजनों के साथ छठ मैया की वेदी पर पूजन अर्चन किया.