दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी गांव में रविवार के रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दो गायकों के बिरहा का मुकाबला हुआ. सैकड़ों लोगों ने पूरी रात बिरहा का आनंद उठाया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान प्रतिनिधि पिंटू मिश्र ने गायकों को माला पहनाकर कराया. बलिया के गायक परशुराम यादव ने ”केहु परहित में जीवन बितावे, केहू स्वार्थ में अनहित करेला” सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया. वहीं देवरिया की गायिका सरोज सरगम ने वीर रस की गीत “सर पर बांधे कफन को मेरे नौजवां” गाकर लोगों में जोश भर दिया. इस दौरान मंगल पांडेय विचार मंच के संयोजक गणेश जी सिंह एवं प्रवक्ता बबन विद्यार्थी ने दोनों गायकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर चंद्र प्रकाश पाठक, बच्चा चौधरी, शिवदत्त यादव, मनु सिंह, हरेराम तिवारी, कैलाश यादव, ब्रिज बिहारी, विनोद यादव, उमा यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. संचालन धनजी यादव ने किया.