बदलना पड़ा चुनाव चिन्ह, तब शांत हुआ मामला
बांसडीह (बलिया)। नगर निकाय चुनाव के दौरान चुनाव चिन्ह आवंटित करने के दिन बांसडीह तहसील परिसर में शनिवार को चारो नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासदों के चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. उस दौरान सहतवार में चुनाव चिन्ह को लेकर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थको ने हंगामा कर दिया. वह आरओ सुनील कुमार भारती पर एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव चिन्ह आवंटित करने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान सरिता सिंह के पति नीरज सिंह गुड़ु व उनके समर्थक हो हल्ला मचाते हुुए धरने पर बैठ गए. वे लोग भासपा प्रत्याशी नीतू सिंह को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह देने कि विरोध कर रहे थे. काफी हो हल्ला के बाद नीतू सिंह को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. वहीं सरिता सिंह को लड़का और लड़की चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. वही मनियर में भी चुनाव चिन्ह के आवंटन में भेद भाव का आरोप लगाकर भी कुछ देर के लिए हो हल्ला हुआ बाद में प्रशासनिक अधिकारियों उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. शेष बासडीह, सहतवार, रेवती व मनियर के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ. चुनाव चिन्ह पाकर उम्मीदवार तेजी से जनसम्पर्क कर लोगो को चुनाव चिन्ह प्रचारित करने में जुट गए.