पांच गायों को पुलिस ने किया बरामद, पिकअप सीज, ड्राइवर गिरफ्तार

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

चांददियर पुलिस ने शुक्रवार को वध के लिए पिकअप से प्रदेश से बाहर भेजी जा रही पांच गायों को बरामद कर लिया. साथ ही पिकअप को जब्त कर लिया. वहीं पिकअप चालक मुन्ना यादव निवासी बड़सरी जागीर, थाना मनियर को गिरफ्तार कर सम्बधित धाराओं में न्यायालय को सुपुर्द कर दिया.

उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप से पांच गाय वध के लिए जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रदेश से बाहर भेजी जा रही है. इसकी सूचना उन्होंने चौकी इंचार्ज चांददियर सूरज सिंह को दी. चौकी इंचार्ज ने बिना समय गवाएं चांद दियर चौकी के पास एनएच 31 की घेराबन्दी करा दी.

इसी दौरान सामने से पिकअप आती दिखाई दी. उसे रुकवाया गया. उसमें पांच गायें ठूंस ठूंस कर ले जाई जा रही थी. कड़ाई से पूछने पर पिकअप चालक ने बताया कि यह कार्य वे लोग बहुत दिन से करते आ रहे हैं. पुलिस ने गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और धारा 3/5A/8 के तहत चालक को न्यायालय को सुपुर्द कर गाय सहित पिकअप को सीज कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE