सहायता को आगे आया चेम्बर आफ कॉमर्स

बलिया। सोमवार को लाइफ लाइन संस्था  के सहयोग एवं चैम्बर आफ कामर्स के संयोजकत्व में जनपद में आए भीषण बाढ़ के कारण त्रासदी झेल रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए आट, दाल, चावल, चूड़ा, गुड़ एवं साथ ही कुछ दवाइयों के रूप में 4000 पैकेट स्थानीय एनडीआरएफ की टीम को सुपुर्द किया गया.

इसे भी पढ़ें – दो दर्जन गांवों के पैतीस हजार लोगों का संकट गहराया

कार्यक्रम के संयोजक चैम्बर आफ कामर्स के सचिव राकेश सिंह (निप्पू जी) ने कहा कि इतनी मात्रा में राहत सामग्री का वितरण संगठन के माध्यम से करना सम्भव नहीं है. साथ ही हम चाहते है कि सुदुर क्षेत्रों में अभी जो लोग फंसे हुए है और जहां पर राहत नहीं पहुंच पा रहा है. उन जगहों पर यह राहत पैकेट पहुंचे, इसलिए हम लोग इसे एनडीआरएफ के द्वारा पहुंचाना चाहते है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. ओंकार लाल (अध्यक्ष चैम्बर आफ कामर्स), विजय शंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – हेलीकॉप्टर से गिराई राहत सामग्री, हथिया लिए दबंग

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’