पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में दो अभियुक्तों का चालान

सहतवार, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देशन में विवेचना के निस्तारण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान तहत सहतवार पुलिस ने पास्को एक्ट के दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर सहतवार रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया. मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए चौकी प्रभारी राजीव कुमार कांस्टेबल अक्षय शुक्ला तुरंत रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे ही थे कि अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. तथा कड़ाई से पूछताछ करने के उपरांत उन दोनों ने अपना नाम विशाल तिवारी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण तिवारी ,अमन तिवारी पुत्र राम जी तिवारी ग्राम बहुआरा थाना सहतवार बताया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को थाने ले आई तथा दोनों को भा द वि पास्को एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत चलान न्यायालय कर दिया.

(सहतवार संवाददाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’