जयंती पर शिद्दत से याद किए गए चाचा नेहरू

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज में बाल दिवस विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्त ने नेहरू जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर किया एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में चर्चा कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दिया.

इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नेहरू के आदर्शों को अपनाने व उनके दिखाये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया. कहा कि बच्चे जवाहर लाल नेहरू जी को प्यार से चाचा नेहरु कह कर बुलाते थे और नेहरू जी भी उनसे बहुत प्यार करते थे. चाचा नेहरु एक बड़े व्यक्ति और नेता होने के बावजूद भी बच्चों से मिलते थे और उनसे बाते करते थे. उसी भाव के कारण उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान बच्चों ने भिन्न भिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनिन्द्र गुप्ता, प्रियेश त्रिपाठी, कविन्द्र वर्मा, अमलेश वर्मा, यादवेंद्र यादव, ओमप्रकाश, मदन गुप्ता, तेजप्रकाश, दिलीप तिवारी, वीरबहादुर, शुभेन्द्र, सोनू का सराहनीय योगदान रहा. अध्यक्षता त्रिलोकी पाण्डेय और संचालन शौकत अली ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’