विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
विकासखंड दुबहर में विकास की रफ्तार बढ़ी- देवनारायण सिंह
दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र के शिवपुरदीयर नई बस्ती-बेयासी में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह ने विकासखंड दुबहर द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी.
इस मौके पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के विभिन्न स्टालों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को परिचित किया गया. प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण शौचालय से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया.
इस मौके पर प्रधान अनिल तिवारी, भगवान यादव, भुवनेश्वर पासवान, धनु पांडेय, कमलेश पांडेय, विनोद पासवान, मनोज ठाकुर, मुन्नाराम, बलराम यादव, संजय यादव, शक्ति यादव, गणेश जी सिंह, राजू मिश्रा, रमाकांत तिवारी, राजेंद्र राय, पन्नालाल गुप्ता, लकी सिंह, मन्नू सिंह, रामनारायण बिंद, अनिल कुमार, रवि शंकर तिवारी, वशिष्ठ दत्त पांडेय, कामेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता सुदर्शन तिवारी, संचालन सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक एवं आभार व्यक्त प्रधान धर्मेंद्र यादव भुवर ने किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/